gk questions and answers

science questions and answers quiz


gk questions and answers, science questions and answers quiz
gk questions and answers




1.फेनॉफ्थेलीन को सिरके में डालने पर घोल कैसा हो जाता है ?

A) गुलाबी 
B) नीला
C) लाल 
D) रंगहीन   

उत्तर- रंगहीन

2. निम्न में से कौन एक्टीनाइड नहीं है? 

A) थोरियम 
B) नोबेलियम 
C) टर्बियम 
D) फर्मियम  

उत्तर- टर्बियम

3. एक तत्व की परमाणु संख्या 20 है, तो उसके रासायनिक गुण निम्न में से किस तत्व के समान होंगे 

A) B (5) 
B) Fe ( 26)
C) Be (4) 
D) Sc ( 21) 

उत्तर- Be (4)

4. निम्न में से कौन उभयलिंगी पुष्प होता है? 

A) हिबिस्कस 
B) गुलमोहर 
C) पपीता 
D) सरसों 

उत्तर- पपीता

5. जंतु कोशिकाओं में वृक्क को यांत्रिक समर्थन प्रदान करने के लिए कौन एपिथिलियम इसकी आंतरिक परत निर्मित करता है? 

A) आयत फलकी 
B) ग्रंथिमय 
C) शल्की 
D) स्तम्भाकार 

उत्तर- आयतफलकी

6. एक निकाय के संवेग में परिवर्तन के दर के समानुपाती होता है 

A) लागु विस्थापन 
B) लागू बल 
C) लागू स्थितिज उर्जा 
D) लागु दाब 

उत्तर- लागू बल

7. यदि किसी गतिमान वस्तु पर कोई बल आरोपित नहीं है तो यह किसके कारण रुक जाएगी 

A) आवेग 
B) तनाव 
C) घर्षण 
D) गति 

उत्तर- घर्षण

8. धोवन सोडा की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कराने पर कौन सी गैस निकलती है? 

A) हाइड्रोजन 
B) ऑक्सीजन 
C) कार्बन डाई ऑक्साइड 
D) कार्बन मोनो ऑक्साइड 

उत्तर- कार्बन डाई ऑक्साइड

9. निम्न में से कौन सा नियम किसी धात्विक तार में से प्रवाहित होने वाली धारा और इसके सिरों में विभवांतर के बीच संबंध बताता है? 

A) ओम का नियम 
B) आवेशों का नियम 
C) विकिरण नियम 
D) जूल का नियम 

उत्तर- ओम का नियम

10. 50 kg भार का एक लड़का 45 चरणों की सीढ़ियाँ 9 सेकेण्ड में चढ़ जाता है यदि प्रत्येक चरण की ऊंचाई 15 cm है तो उसकी शक्ति का पता लगाएं (g= 10 मीटर प्रति सेकेण्ड ) 

A) 325 
B) 275 
C) 475 
D) 375 

उत्तर- 375 W

11. जब प्रकाश किसी चमकीली सतह पर आपतित होता है ... परावर्तन की घटना घटित होती है । 

A) अनियमित 
B) विसरित 
C) नियमित 
D) सामान्य  

उत्तर- नियमित

12. लिथियम सोडियम पोटेशियम में क्या समानता है? 

A) ये क्षारीय मृदा तत्व है 
B) ये अक्रिय तत्व है। 
C) इनके बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्रॉन होता है। 
D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- इनके बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्रॉन होता है।

13. पिण्ड A जिसका द्रव्यमान 2 kg और पिण्ड B जिसका द्रव्यमान 3kg है एक दूसरे की ओर क्रमश: 4 मीटर प्रति सेकण्ड और 2 मीटर प्रति सेकेण्ड के वेग से बढ़ रहे है एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट होगा 

A) B दिशा में आगे की ओर 
B) A की दिशा में आगे की ओर 
C) दोनो पिण्डो की गति की दिशा के लंबवत 
D) विपरीत दिशा में 

उत्तर- विपरीत दिशा में

14. निम्न यौगिकों को उनके कार्बन बंध की लम्बाई के अनुसार बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए  
        
A) इथीन, इथाइन, इथेन 
B) इथेन, इथीन, इथाइन 
C) इथाइन, इथीन, इथेन 
D) इथेन, इथाइन, इथीन 

उत्तर- इथाइन, इथीन, इथेन

15. प्राणी वर्गीकरण का पदानुक्रम निम्न में से कौन है? 

A) संघ, वर्ग, कुल, गण, प्रजाति, वंश 
B) संघ, वर्ग, कुल, गण, वंश, प्रजाति 
C) संघ, वर्ग, गण, कुल, वंश, प्रजाति 
D) संघ, गण, कुल, वर्ग, वंश, प्रजाति

उत्तर- संघ, वर्ग, गण, कुल, वंश, प्रजाति

16. यदि50 W का बल्ब 1000 Jकी उर्जा का उपभोग करता है तो बल्ब द्वारा लिया गया समय है । 

A) 10 सेकेण्ड 
B) 100 सेकेण्ड 
C) 1 सेकेण्ड 
D) 20 सेकेण्ड 

उत्तर- 20 सेकेंड

17. कान के अंदर कंपन तीन हड्डियों द्वारा प्रवर्धित होता है जैसे .. बीच वाले कान में 

A) हैमर, कोकली और स्टिरप 
B) ऑडिटरी बोन, एनविल और स्टिरप 
C) हैमर, एनविल और स्टिरप 
D) हैमर, एनविल और पिन्ना 

उत्तर- हैमर, एनविल और स्टिरप

18. नीचे दिये गये तत्वों में से आकार में सबसे छोटा है। 

A) Na+ 
B) Mg2+ 
C) Al3+ 
D) ये सभी 

उत्तर- Al3+

19. निम्न में से कौन सा गुण द्विबीजपत्री पौधों का एक गुण नहीं हैं? 

A) जालीदार शिरा रचना 
B) रेशेदार जड़ 
C) मुख्य जड़ 
D) दो बीजपत्र 

उत्तर- रेशेदार जड़

20. गति का द्वितीय समीकरण……….. के बीच संबंध प्रदान करता है । 

A) स्थिति वेग 
B) वेग समय 
C) वेग संवेग 
D) स्थिति समय 

उत्तर- स्थिति-समय

21. एक लेंस की पावर - 2 .5 D है, लेंस का प्रकार और इसकी फोकस लम्बाई क्रमशः होगी 

A) अवतल - 0.4 m 
B) अवतल 0.4 
C) उत्तल - 0.4 m 
D) उत्तल 0.4 m 

उत्तर- अवतल, -40m

22. निम्न मेंसे कौन सा राइजोम का उदाहरण है? 

A) प्याज 
B) आलू 
C) गन्ना 
D) अदरक 

उत्तर- अदरक

23. Ce-58 तत्वों के - - - ब्लॉक का सदस्य है।
A) f
B) s
C) d
D) p

उत्तर- f

किसी तंत्रिका कोशिका के अक्षांशीय सिरे और दूसरी तंत्रिका कोशिका के द्रुमाश्य के बीच की संधि को क्या कहते है ? 

A) सिनैप्स 
B) सिमैप्टिक क्लेफ्ट 
C) नोड ऑफ रेनवियर 
D) न्यूरॉन 

उत्तर- सिनैप्स

24. निम्न में से कौन सी यांत्रिक तरंगे है? 

A) रेडियो तरंगे 
B) ध्वनि तरंगे 
C) सुक्ष्म तरंगे 
D) एक्स किरणें 

उत्तर- ध्वनि तरंगे

25. समय t के दौरान तार में विधुत धारा के द्वारा उत्पन्न उष्मा का निर्धारण - - - - द्वारा किया जाता है?

A) H= I^2t 
B) H = IRt 
C) H = I^2Rt 
D) H = I^2R 

उत्तर- H = I^2Rt

26. निन्न में से कौन गैर ध्रुवीय सह संयोजक बंध दर्शाता है?

A) क्लोरिन अणु
B) पानी का अणु 
C) अमोनिया अणु 
D) सल्फ्यूरिक अम्ल 

उत्तर- क्लोरिन अणु
27. - - - - समूह के पौधों को आमतौर पर शैवाल कहा जाता है ।

A) टैरिडोफाइट 
B) थैलोफाइटा 
C) ब्रयोफाइटा 
D) जिम्मोस्पर्म 

उत्तर- थैलोफाइटा

28. जब वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो गतिज ऊर्जा होगा। 

A) चार गुना 
B) स्थिर 
C) दो गुना 
D) आधा

उत्तर- चार गुना

29. 1/2m द्रव्यमान की कोई वस्तु जिसका वेग 2 V है, का संवेग क्या होगा? 

A) mV^2 
B) mV 
C) 1/2mv 
D) (mv)^2 

उत्तर- mV

30. निम्न में से कौन से पौधे में आवरण रहित बीज पाये जाते है? 

A) चारा
B) फुनेरिया 
C) मार्सीलिया 
D) देवदार 

उत्तर- देवदार

31. किसी व्यक्ति के पास पाँच प्रतिरोध है, जिनमें से प्रत्येक का मान 1/5 है उन्हे जोड़ कर प्राप्त किये गये अधिकतम प्रतिरोध का मान ज्ञात कीजिए

A) 2/5 ओम 
B) 1 ओम 
C) 0.5 ओम
D) 3 ओम 

उत्तर- 1 ओम

32. - - - - के परिणामस्वरूप युग्मनज का निर्माण होता है। 
A) प्रकाश संश्लेषण
B) स्वेद
C) उर्वरीकरण 
D) परागण 

उत्तर- उर्वरीकरण

33. किस वर्ग के प्राणियों का रक्त गर्म होता है? 

A) पक्षी 
B) सरीसृप 
C) उभयचर 
D) मत्स्य 

उत्तर- पक्षी

34. निम्न मेंसे कौन समीकरण वेग और समय के बीच संबंध दर्शाता है। 

A) S= ut +1/2at^2 
B) U= v + at 
C) 2aS= U^2 - V^2 
D) V=U + at 

उत्तर - V=U + at

35. यदि कोई एजेंट t समय में Wकाम करता है तो उसकी पावर क्या होगी ? 

A) Wt 
B) W+t  
C) t/W 
D) W/t 

उत्तर- W/t

36. मानव पाचन तंत्र में - - - - से पित रस का स्राव होता है । 

A) यकृत 
B) छोटी आँत 
C) उदर 
D) अग्नाशय 

उत्तर- यकृत

37. पदार्थ के कणों के बीच आकर्षण बल - - - - में अधिकतम होता है । 

A) अल्कोहल 
B) जल 
C) तांबे की छड़ 
D)वायु 

उत्तर- तांबे की छड़

38. धातुकर्म एक प्रक्रिया है । 

A) लौह में जंग लगने की 
B) अयस्को में गैल्वीकरण की 
C) अयस्क से धातुओं को निकालने की 
D) तनुकरण की ।

उत्तर- अयस्क से धातुओं को निकालने की

39. गेहूँ एक …….. है । 

A) बेल 
B) औषधि 
C) झाड़ी 
D) वृक्ष 

उत्तर- औषधि

40. साँप, कछुआ ,छिपकली तथा मगरमच्छ जंतुओं की किस श्रेणी में आते है? 

A) मत्स्य 
B) जल - स्थलचर 
C) सरीसृप 
D) पक्षी 

उत्तर- सरीसृप

41. मृदा में जल तनाव मापने के लिए प्रयोग किये जाने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है? 

A) प्रकाश मापी 
B) उत्तापमापी 
C) शुष्कार्दतामापी 
D) तनाव मापी 

उत्तर- तनाव मापी

42. बल का एस आई मात्रक क्या है? 

A) पास्कल 
B) बॉयल 
C) न्यूटन 
D) वॉट 

उत्तर- पास्कल

43. निम्न में से कौन सा एक बुरा उष्मा परिचालक है? 

A) एल्यूमिनियम 
B) ताँबा 
C) शीशा 
D) चाँदी 

उत्तर- शीशा

44. प्रकाश बल्ब काफिलामेंट बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ? 

A) निक्रोम 
B) कॉपर 
C) निकिल 
D) टंगस्टन 

उत्तर- टंगस्टन

45. जंग लगना है। 

A) विद्युत अपघटन 
B) ऑक्सीकरण 
C) रेडॉक्स अभिक्रिया 
D) अपचयन 

उत्तर- रेडॉक्स अभिक्रिया

46. निम्न में से कौन सा एक धनायन नहीं है? 

A) एल्युमिनियम आयन 
B) कॉपर आयन 
C) सल्फेट आयन 
D) जिंक आयन 

उत्तर- सल्फेट आयन 

47. निम्न में से कौन सा एक धूम कोहरे का घटक नही है? 

A) परिवर्तनशीलजैविक यौगिक 
B) नाइट्रोजन ऑक्साइड 
C) सल्फर डाई ऑक्साइड 
D) क्लोरिन ऑक्साइड 

उत्तर- क्लोरिन ऑक्साइड 

48. निम्न में से कौन से अंग से पेस मेकर संबंधित है? 

A) लीवर 
B) मस्तिष्क 
C) हृदय 
D) फेफड़े 

उत्तर- हृदय

49. हीमोग्लोबिन का मुख्य घटक क्या है? 

A) श्वेत रक्त कोशिकाएँ 
B) लाल रक्त कोशिकाएँ 
C) प्लाज्मा 
D) सभी विकल्प सही हैं। 

उत्तर- लाल रक्त कोशिकाएँ

50. निम्न में से किसकी कमी के कारण एनीमिया होती है ? 

A) कोबाल्ट 
B) लोहा 
C) सोडियम 
D) कैल्सियम 

उत्तर- लोहा

51. प्रतिध्वनी सुनने के लिए न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए ?

A) 10 मीटर 
B) 13 मीटर 
C) 17 मीटर 
D) 21 मीटर 

उत्तर- 17 मीटर

52. एक श्यामपट रंग में काला क्यों दिखाई देता है? 

A) वह काला रंग प्रतिबिंबित करता है। 
B) वह काला रंग अवशोषित करता है। 
C) वह सारे रंग प्रतिबिंबित करता है। 
D) वह सारे रंग अवशोषित करता है। 

उत्तर- वह सारे रंग अवशोषित करता है। 

53. बिजली से धातु चढ़ाने की क्रिया या गैल्वनी करण में निम्न में से किस धातु का उपयोग किया जाता है? 

A) जस्ता 
B) लोहा 
C) ताँबा 
D) चाँदी 

उत्तर- जस्ता

54. सूखी बर्फ या ड्राई आईस क्या है? 

A) ठोस कार्बन डाई आक्साइड 
B) ठोस नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड 
C) ठोस सल्फर डाई ऑक्साइड 
D) ठोस जल 

उत्तर- ठोस कार्बन डाई आक्साइड

55. निम्न में से कौन जटिल पौष्टिकता स्तर को दर्शाता है? 

A) समुदाय 
B) जनसंख्या 
C) पारिस्थितिक तंत्र 
D) प्रजातियाँ 

उत्तर- पारिस्थितिक तंत्र

56. X - किरण की खोज किसने की थी? 

A) डब्ल्यू. सी. रॉन्टजन 
B) अल्बर्ट आइंस्टीन 
C) सेमु एल कोहेन 
D) एडवर्ड टेलर

उत्तर- डब्ल्यू. सी. रॉन्टजन

57. मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है? 

A) होमो नाइग्रिम 
B) मेलांजेना सेपियंस 
C) होमों सेपियंस 
D) टिगरिस सोलेनम 

उत्तर- होमों सेपियंस 

58. अधिकांश पुष्पी पादपों में चार गुरूबीजाणुओं में से कार्यशील और अल्पविकसित गुरु बीजाणुओं का अनुपात क्या होता है? 

A) 2: 2
B) 1: 3 
C) 3:1 
D) 4: 0

उत्तर- 1: 3

59. सभी जटिल प्राणियों का शरीर केवल - - - प्रकार के आधाभूत ऊतकों का बना हुआ है। 

A) 4000 
B) 400
C) 40 
D) 4 

उत्तर- 4

60. वह मीटर जो वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापता है उसे - - - कहा जाता है। 

A) चालमापी 
B) पथमापी 
C) थर्मोमीटर 
D) किलोमीटर 

उत्तर- पथमापी

61. दाब के एसआई मात्रक को क्या कहते है? 

A) न्यूटन 
B) वेबर 
C) पास्कल 
D) हेनरी

उत्तर- पास्कल

62. निम्न में से क्या सबसे अधिक संपीडय है ? 

A) ठोस 
B) द्रव 
C) गैस 
D) ठोस और द्रव 

उत्तर- गैस

63. कौन सी गैस पृथ्वी से दीर्घ तरंग विकिरण अवशोषित करती है और पुनः पृथ्वी की ओर उत्सर्जित करती है। 

A) मीथेन 
B) ग्रीन हाउस 
C) कार्बन डाईऑक्साइड 
D) ओजोन 

उत्तर- ग्रीन हाउस

64. मनुष्य के शरीर मे सबसे लम्बी हड्डी कौन सी है ? 

A) फेबुला
B) टिबिया 
C) स्टेपिस 
D) फीमर 

उत्तर- फीमर

65. बीजांड द्वारी सिरे के ठीक विपरीत क्या होते है, जो बीजांड के आधारी भाग का प्रतिनिधित्व करता है। 

A) नाभिका 
B) बीजांडवृत 
C) निभाग 
D) बीजांड काय 

उत्तर- निभाग

66. एकल कोशिकीय प्राणियों में जीवन की समस्त जैविक क्रियाएँ जैसे - पाचन श्वसन और जनन कितनी कोशिकाओं द्वारा किये जाते हैं ?

A) 4 
B) 1 
C) 2 
D) 3 

उत्तर- 1

67. दर्पण जैसे चिकने पृष्ठ से होने वाले परावर्तन को - - - परावर्तन कहते है? 

A) नियमित 
B) अनियमित 
C) विसरित 
D) संगलित 

उत्तर- नियमित

68. प्रतिरोध को मापने की इकाई क्या है? 

A) ओम 
B) फैराडे 
C) हेनरी 
D) वेबर 

उत्तर- ओम

69. पेट (PET ) एक बहुत सुपरिचित प्रकार का ……..है। इसका उपयोग बोतल बनाने के लिए किया जाता है। 

A) नाइलॉन 
B) एक्रिलिक 
C) पॉलिएस्टर 
D) रेयॉन 

उत्तर- पॉलिएस्टर

70. निम्न में से कौन सी गैस ऑक्सीजन से भारी होती है? 

A) कार्बन डाई ऑक्साइड 
B) अमोनिया 
C) मीथेन 
D) हीलियम 

उत्तर- कार्बन डाई ऑक्साइड 

71. निम्न में से पौधे के किस भाग में कक्षीय कली विकसित होती है?

A) फल 
B) पत्ती 
C) शाखा 
D) जड़ें 

उत्तर- शाखा

72. जाइलम निम्न में से किसके परिवहन में सहायता करता है? 

A) भोजन 
B) पानी 
C) पोषक तत्व 
D) भोजन तथा पानी दोनों 

उत्तर- पानी

73. पाँच जगत वर्गीकरण का प्रस्ताव किसने दिया था? 

A) अर्नस्ट मेयर 
B) आर. एच. व्हिटेकर 
C) एम. डब्लू. बेजेरिनक 
D) डी. आई. इवानोवस्की 

उत्तर- आर. एच. व्हिटेकर

74. गैलीलियों के गिरते शरीर के नियम को और किस नाम से जाना जाता है? 

A) गति का नियम 
B) न्यूटन का पहला नियम 
C) न्यूटन का दूसरा नियम 
D) न्यूटन का तीसरा नियम 

उत्तर- न्यूटन का पहला नियम 

75. निम्न में से कौन सा यंत्र धातु भट्टियों के अंदर के तापमान को मापने के लिए सबसे उचित है? 

A) पाईरोमीटर 
B) थर्मोकपल 
C) थर्मामीटर 
D) थर्मस्टर 

उत्तर- पाईरोमीटर

76. जब एक चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है? 

A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 
B) फॉर्मिक अम्ल 
C) एसेटिक अम्ल 
D) फॉस्फोरिक अम्ल 

उत्तर- फॉर्मिक अम्ल

77. निम्न में से कौन एक ठोस सोल का एक उदाहरण है? 

A) मैग्नीशिया मिल्क
B) फोम 
C) रंगीन पत्थर 
D) रबर 

उत्तर- रंगीन पत्थर

78. इटाई - इटाई नामक बीमारी के लिए कौन सा धातु उत्तरदायी होता है? 

A) कैडमियम 
B) निकेल 
C) क्रोमियम 
D) पारा 

उत्तर- कैडमियम

79. हैजा के रोगाणु की खोज किसने की थी ? 

A) फिलिप्पो पकिनी 
B) रॉबर्ट कोच 
C) एम. लावेरान 
D) फेलिक्स हॉकमैन

उत्तर- फिलिप्पो पकिनी

80. निम्न में से कौन से यंत्र का प्रयोग आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है? 

A) द्रवघनत्वमापी 
B) आर्द्रतामापी 
C) मनोमानमापी 
D)पवनवेगमापी 

उत्तर- आर्द्रतामापी

81. निम्न में से कौन सी बीमारी मादा एनाफलीज मच्छर के काटने के कारण होती है? 

A) चेचक 
B) मलेरिया 
C) काला ज्वर 
D) हैजा 

उत्तर- मलेरिया

82. पौधे का कौन सा भाग केसर देता है? 

A) जड़े 
B) पंखुड़ियाँ 
C) तना 
D) रंध्र (स्टिग्मा)

उत्तर- रंध्र (स्टिग्मा)

83. निम्न में से कौन पौधे की जड़ों से उसकी पतियों तक जल पहुँचाता है? 

A) दारू ( जाइलम) 
B) वल्कल ( फ्लोएम) 
C) जाइलम तथा फ्लोएम 
D) तने अथवा जड़ का आवरण 

उत्तर- दारू ( जाइलम)

84. निम्न में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है? 

A) आवेग 
B) विस्थापन 
C) बलाघूर्ण 
D) गति 

उत्तर- गति

85. शुद्ध जल किस तापमान ( फारेनहाइट) पर जम जाता है
A) 32 
B) 0 
C) 48 
D) 37 

उत्तर- 32

86. इलेक्ट्रॉन को प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्या कहते है? 

A) ऑक्सीकरण 
B) अपचयन 
C) विकिरण 
D) ऑक्सीकरण तथा अपचयन 

उत्तर- अपचयन

87. दोनों निम्न में से कौन सी धातु का सामान्यतः बल्व का तंतु या फिलामेंट बनाने में उपयोग होता है? 

A) ताँबा 
B) टंगस्टन 
C) लोहा 
D) सोना 

उत्तर- टंगस्टन

88. निम्न में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है? 

A) कार्बन डाई ऑक्साइड 
B) ऑक्सीजन 
C) कार्बन मोनो ऑक्साइड 
D) नाइट्रोजन 

उत्तर- कार्बन डाई ऑक्साइड 

89. निम्न में से किसका शरीर सिर से पूँछ तक खंडित होता है? 

A) मोलस्का 
B) संधिपाद जाति 
C) वलयिन जाति 
D) निडेरिया जाति 

उत्तर- वलयिन जाति 

90. निम्न में से किसके मध्य सिनेप्स अंतराल स्थित होता है? 

A) दो तंत्रिका कोशिका 
B) मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु 
C) दो गुर्दे
D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- दो तंत्रिका कोशिका 

91. कौन से अंग पर अंगुली के समान उभरी हुई संरचनाएँ होती है, जिन्हे दीर्घ रोम अथवा रंसाकुर कहते हैं? 

A) बड़ी आँत 
B) मूत्राशय 
C) छोटी आंत 
D) पेट 

उत्तर- छोटी आंत 

92. निम्न में से कौन सदिश राशि नहीं है? 

A) त्वरण 
B) विधुत धारा 
C) बल 
D) संवेग 

उत्तर- विधुत धारा 

93. समभारिक क्या होते हैं? 

A) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन द्रव्यमान भिन्न होता है। 
B) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या होती है लेकिन द्रव्यमान समान होता है। 
C) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या भिन्न तथा द्रव्यमान भिन्न होता है। 
D) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या समान होती है तथा द्रव्यमान समान होता है।

उत्तर- ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या भिन्न तथा द्रव्यमान भिन्न होता है। 

94. मलेरिया फैलाने वाले रोगाणुओं की खोज किसने की थी? 

A) क्रिस्टियन बर्नार्ड 
B) चार्ल्स लुई अल्फोंस लैवेरन 
C) दिमित्री इवानोवस्की 
D) मार्टिनस विलियम बेइजरिक

उत्तर- चार्ल्स लुई अल्फोंस लैवेरन

95. मवेशी घास निगलने के उपरान्त उसे संग्रहित करते हैं। 

A) प्रथम अमाशय में 
B) भोजन नलिका 
C) छोटी आंत 
D) लार ग्रंथिया 

उत्तर- प्रथम अमाशय में 

96. निम्न में से कौन मानव शरीर के विभिन्न अंगों का ऑक्सीजन वाहक है? 

A) लाल रक्त कोशिकाएँ 
B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ 
C) प्लाज्मा 
D) तंत्रिकाएँ 

उत्तर- लाल रक्त कोशिकाएँ

97. मानव शरीर के गुर्दे इनमें से कौन - सा कार्य करते हैं? 

A) उत्सर्जन 
B) श्वसन 
C) पाचन 
D) परिवहन 

उत्तर- उत्सर्जन

98. जब प्रकाश किसी किनारे या किसी दरार से गुजरती है, तो……..……..की वजह से वंकित हो जाती है। 

A) प्रतिबिम्ब 
B) अपवर्तन 
C) विवर्तन 
D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

उत्तर- विवर्तन

99. मरुस्थल में मरीचिका का मृगतृष्णा बनने का मुख्य कारण क्या है? 

A) प्रकाश का अपवर्तन 
B) प्रकाश का परावर्तन 
C) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन 
D) प्रकाश का अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों 

उत्तर- प्रकाश का अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों

100. निम्न में से सबसे कमजोर बंध कौन सा है? 

A) एकल बंध 
B) दोहरा बंध 
C) तिहरा बंध 
D) हाइड्रोजन बंध

उत्तर- हाइड्रोजन बंध

101. जीवाणु की खोज किसने की थी 

A) एटोनी वॉन ल्यूवेनहॉक 
B) राबर्ट ब्राउन 
C) रॉबर्ट हुक 
D) रॉबर्ट कोच 

उत्तर- एटोनी वॉन ल्यूवेनहॉक

102. एक विशेष कार्य करने वाले कोशिकाओं के समूह को क्या कहते है ? 

A) ऊतक 
B) अंग 
C) अंगतंत्र 
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- ऊतक

103. पौधों के ऊत्तक कितने प्रकार के होते है? 
A) तीन 
B) दो 
C) पांच 
D) छः 

उत्तर- तीन

104. स्वतंत्र रूप से लटके हुए लकड़ी के एक ढांचे में कील ठोकना कठिन होता है। कौन सा नियम इस कथन का समर्थन करता है ?

A) जड़ता का नियम 
B) न्यूटन का दूसरा नियम 
C) न्यूटन का तीसरा नियम 
D) पास्कल का नियम 

उत्तर- न्यूटन का तीसरा नियम 

105. निम्नलिखित में से कौन सा विधुत चुम्बकीय तरंगों का गुण नहीं है? 
A) विधुत चुम्बकीय तरंगे, व्यक्तिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखती हैं। 
B) विधुत तथा चुम्बकीय क्षेत्र एक दूसरे के लंबरूप होते हैं। 
C) विधुत चुम्बकीय तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे होती हैं। 
D) विधुत चुम्बकीय तरंगों को आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती 

उत्तर- विधुत चुम्बकीय तरंगे, व्यक्तिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखती हैं। 

106. मनुष्य के खून का पी. एच. मान होता है। 
A) कम अम्लीय 
B) अधिक अम्लीय 
C) कम क्षारीय 
D) अधिक क्षारीय

उत्तर- कम क्षारीय

107. निम्न में से कौन सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचूर मात्रा में पाया जाता है? 
A) मैग्नीशियम 
B) लोहा 
C) ताँबा 
D) अल्युमीनियम 

उत्तर- अल्युमीनियम

108. अल्युमीनियम तथा आयरन ऑक्साइड के अत्यधिक मात्रा वाली मृदा को -- - भी कहते हैं। 
A) चारागाह मृदा 
B) पेडलफर मृदा 
C) चर्नोजेम मृदा 
D) पॉडजॉल मृदा 

उत्तर- पेडलफर मृदा

109. लाल सड़ांध ( रेड रोट) बीमारी निम्न में से किस पौधे को होती है? 
A) धान 
B) गन्ना 
C) सरसों 
D) गेहूँ 

उत्तर- गन्ना

110. निम्न में से कौन एक संयोजी ऊत्तक नहीं है? 
A) रक्त 
B) अस्थि 
C) त्वचा 
D) अस्थि बंधन तंतु 

उत्तर- त्वचा

111. निम्न में से कौन से सूक्ष्मजीव पोलियो तथा चेचक जैसी गंभीर बिमारियों के कारण है ? 
A) बैक्टीरिया 
B) प्रोटोजोआ 
C) शैवाल 
D) विषाणु 

उत्तर- विषाणु

112. सामान्यतः उत्तल दर्पण का प्रयोग..…...में होता है। 
A) सौर चूल्हा 
B) नेत्र अंतदर्शी 
C) अग्रदीप का प्रतिक्षेक 
D) पश्चदर्शी दर्पण 

उत्तर- पश्चदर्शी दर्पण

113. आवृति का एस. आई. मात्रक क्या है? 
A) न्यूटन 
B) वॉट 
C) फेरड 
D) हर्ट्ज 

उत्तर- हर्ट्ज

114. निम्न में से कौन सी एक निष्क्रिय गैस है? 
A) हाइड्रोजन 
B) नाइट्रोजन 
C) ऑक्सीजन 
D) आर्गन 

उत्तर- आर्गन

115. ओजान ऑक्सीजन का ……………... है। 
A) अपरूप 
B) समस्थानिक 
C) समभारिक 
D) समन्यूट्रॉनिक 

उत्तर- अपरूप

116. निम्नलिखित में से कौन सा वनस्पति जगत का हार्मोन नहीं है? 
A) जिब्रेलिक 
B) ऑक्सिन 
C) साइटोकाइनिन 
D) थायरॉक्सीन 

उत्तर- थायरॉक्सीन

117. निम्न में से मानव शरीर की किस प्रणाली से नेफ्रॉन संबंधित है?
A) परिसंचरण प्रणाली 
B) उत्सर्जन प्रणाली 
C) जनन प्रणाली 
D) श्वसन प्रणाली 

उत्तर- परिसंचरण प्रणाली 

118. सूर्य के किरणों से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है? 
A) विटामिन ए 
B) विटामिन सी 
C) विटामिन के 
D) विटामिन डी 

उत्तर- विटामिन डी

119. ………. में प्रकाश की गति सर्वाधिक है। 

A) निर्वात 
B) ठोस पदार्थ 
C) तरल पदार्थ 
D) गैस 

उत्तर- निर्वात

120. विधुत धारा का एस. आई. मात्रक क्या है? 
A) न्यूटन 
B) जूल 
C) एम्पीयर 
D) वॉट 

उत्तर- एम्पीयर

121. इलेक्ट्रॉन प्रदान करने की प्रक्रिया को क्या कहते है? 

A) ऑक्सीकरण 
B) अपचयन 
C) विकिरण 
D) ऑक्सीकरण तथा उपचयन दोनों 

उत्तर- ऑक्सीकरण

122. ऋणायन ……….द्वारा बनते हैं। 
A) इलेक्ट्रॉन प्रदान 
B) इलेक्ट्रॉन प्राप्ति 
C) न्यूट्रॉन प्राप्ति 
D) न्यूट्रॉन प्रदान 

उत्तर- इलेक्ट्रॉन प्राप्ति

123. निम्न में से अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण क्या है? 

A) कार्बन डाईऑक्साइड 
B) कार्बन मोनोऑक्साइड 
C) नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड 
D) ऑक्सीजन

उत्तर- नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड

124. थायमस ग्रन्थि द्वारा निर्मित हार्मोन का क्या नाम है? 

A) थायरॉक्सिन
B) ऑक्सिन
C) साइटोकाइनीन
D) थायमोसिन

उत्तर- थायमोसिन

125. प्रकाश संश्लेषण क्लोरोफिल तथा ..……. की उपस्थिति में होता है।

A) पानी
B) पोषक तत्व
C) डाई ऑक्साइड
D) सूर्य का प्रकाश

उत्तर- सूर्य का प्रकाश

Post a Comment

Please do no enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post